backup og meta

NORMOZ TABLET: नॉरमोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/03/2021

    NORMOZ TABLET: नॉरमोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    नॉरमोज ( NORMOZ) एक टैबलेट है, जिसका उपयोग पीरियड्स प्रॉब्लम को दूर करने के लिए, प्रेग्नेंसी प्लानिंग के लिए, टाइप 2 डायबिटीज, पीसीओडी और हड्डी रोग के इलाज के लिए यह टैबलेट प्रभावकारी है। पीसीओडी के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा रिकमंड की जाती है।

    दवा का नाम और केटेगरी

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) एक सप्लिमेंट टैबलेट  है।

    ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

    नॉरमोज ( NORMOZ ) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, कुछ विशेष स्थितियों में इसका  इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

    एक्टिव इंग्रिडेंट

    इसका एक्टिव इनग्रिडिएंट आइनोसिटॉल (inositol) , डी-कायरो आइनोसिटॉल (D-chiro-Inositol), क्रोमियम (Chromium) ,विटामिन D2 (Vitamin D2) है।

    और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

    दवा का उपयोग

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

    नॉरमोज टैबलेट का इस्तेमाल पीसीओएस (PCOS), वेट लॉस (Weight Loss), मेटाबॉलिज्म (Metabolism)  को अच्छा बनाने और टाइप-2 डायबिटीज (Type-2 Diabetes) के इलाज में किया जाता है। पीसीओडी के कारण होने वाली पीरियड्स की प्रॉब्लम को दूर करता है। प्रेग्नेंसी प्लानिंग में लिए भी डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं। जिन महिलाओं को पीरिड्स प्रॉब्ल्म काफी लंबे समय से चल रही है, उसके लिए भी नॉरमोज टैबलेट दी जाती है। इसके अलावा, इसमें पायी जाने वाली इंग्रिडेंट का विभिन्न स्थितियों में उपयोग हा सकता है:

    इसके मौजूद आइनोसिटॉल का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:

    • डिप्रेशन (Depression)
    • स्किजोफ्रेनिया ( Schizophrenia)
    • हाय कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol)
    • अनिद्रा (Sleeping Disorder)
    • सोरायसिस (Psoriasis)
    बांझपन(Infertility)

    और पढ़ें: पीसीओडी से ग्रस्त महिलाओं की सेक्स लाइफ पर हो सकता है खतरा, जानें कैसे

    इसमें मौजूद आइनोसिटॉल का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:

    • यह एक प्रकार का विटामिन है। शरीर में होने वाले विटामनि डी 2  की कमी को पूरा करने के लिए भी नॉरमोज टैबलेट लेना प्रभावकारी है।
    • हाय ब्लड प्रेशर की समस्या में
    • प्रोलैक्टिन के लेवल को कंट्रोल करता है
    • मोटापे को कंट्रोल करता है
    • पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) प्रॉब्लम में
    • मूड स्विंग में

    इसमें मौजूद आइनोसिटॉल का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:

    और पढ़ें: पीसीओडी में प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं तो ध्यान रखें ये बातें

    इसमें मौजूद विटामिन-2 का उपयोग इन बीमारियों के लिए फायदेमंद है:

    • हड्डियों की मजबूती के लिए
    • ऑस्टियोपोरोसिस के रोकथाम में
    • हड्डि रोग के इलाज के लिए
    •  हड्डियों मे कैल्शियम के विकास के लिए
    • विटामिन डी की कमी को पूरा करता है

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET Uses) को कैसे इस्तेमाल करूं?

    • नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) का इस्तेमाल वैसे ही करें, जैसे कि इसे आपके डॉक्टर ने बोला है। दवा का सेवन करने से पहले स्ट्रिप के लेबल पर लिखी हुई जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें। मन में कोई सवाल होने पर पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें।
    • इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार रोजाना नियमित समय पर ही लें।
    • इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति, उम्र और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
    • इस दवा की खुराक बिना डॉक्टर के सहमति के न बढ़ाए। इस दवा को इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ सकता है।
    • इसका सेवन भोजन के साथ और बिना भोजन के भी किया जा सकता है या नहीं डॉक्टर से अवश्य जानें।
    • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।

    नॉरमोज टैबलेट (NORMOZ TABLET) को कैसे स्टोर करूं?

    • नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) को सूरज की सीधी रोशनी से दूर रखें। इसे नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना ही बेहतर होता है। सुरक्षा के लिहाज से इसे बच्चों और घर में मौजूद जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
    • यदि यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल करने की गलती न करें।  इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

    और पढ़ें:Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    फंक्शन (Function)

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) का एक्टिव इनग्रिडिएंट आइनोसिटॉल (inositol) , डी-कायरो इनोसिटोल (D-chiro-Inositol), क्रोमियम (Chromium) ,विटामिन D2 (Vitamin D2)  है। यह मासिक धर्म की समस्या को दूर करने के लिए मां बनने में भी मदद करता है। जिन महिलाओं के पीरियड्स अनियमित रहते हैं, उन्हें इसका सेवन करना चाहिए। यह शरीर में मेटबॉलिज्म को भी अच्छा बनाए रखता है। इसके अलावा यह शरीर में विटामिन डी की कमी को भी पूरा करती है। डिप्रेशन के इलाज के लिए भी इस्का इस्तेमाल किया जाता है।

    और पढ़ें : Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    सावधानियां और चेतावनी (Precautions and warnings)

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

    • अगर आपको इस दवा में किसी पदार्थ या दूसरी किसी दवा से एलर्जी है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
    • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
    • दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको नींद आना या सुस्ती हो सकती है। इसलिए दवा लेने के बाद जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें और न ही कोई ऐसा काम करें जिसमें सतर्क रहने की जरूरत हो।

    प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

    क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है?

    महिलाओं में गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) इस्तेमाल केवल डाॅक्टर की सलाह पर ही करें। इसे ऐसे इस्तेमाल न करें। ब्रस्टफीडिंग कराने वाली मां भी इसका सोच समझकर चुनाव करें।

    और पढ़ें: Asthma: अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

    साइड इफेक्ट्स

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;

    सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।

    और पढ़ें : अस्थमा रोग से हमेशा के लिए पाएं छुटकारा, रोजाना करें ये आसन

    क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेना सुरक्षित है?

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) को अल्कोहॉल के साथ लेना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति पहले से अधिक बिगड़ सकती है। इसलिए अल्कोहॉल साथ इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

    और पढ़ें: Omee Tablet: ओमी टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

    डोसेज

    नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

    व्यस्कों के लिए इसकी क्या खुराक है?

    आमतौर पर व्यस्कों को इसकी दिन में 1 टैबलेट या कुछ विशेष स्थितियों में डॉक्टर द्वारा जो खुराक रिकमेंड की जाती है, वो लेनी चाहिए।

    नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) कैसे उपलब्ध है?

    नॉरमोज टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।

    इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

    इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आपने निकट इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं

    क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

    अगर आप नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक न लें।

    स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

    • नॉरमोज टैबलेट ( NORMOZ TABLET) ठंडे एवं सूखे स्थान पर रखें (रूम ट्रेम्प्रेचर पर)। गर्मी और नमी से बचाएं रखें। दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
    • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट का उपयोग न करें। टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

    उपलब्ध खुराक

    यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

    यह दवा 100 MG टैबलेट के रूप में मार्केट में अवेलेबल है।

    दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

    उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/03/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement